रायपुर : थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला पदार्थ गांजा की बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार

नशा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी
थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला पदार्थ गांजा की बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 05 किलो गांजा लगभग 75,000 रूपये का नशीला पदार्थ गांजा जप्त
 थाना कोतवाली क्षेत्र के ओसीएम चैक हिन्दु हाई स्कूल सहित शहर के कई स्थानों में घुम-घुम कर करता थे गांजा की बिक्री।
 आरोपी मो. जियाऊल जाऊल हक अपने ओसीएम चैक स्थित मकान में छिपा कर रखता था गांजा।
 आरोपी मो. जियाऊल जाऊल हक रायपुर शहर के कई स्थानों में लाक डाऊन में भी करता रहा गांजा की सप्लाई।
 आरोपी मो. जियाऊल जाऊल हक थाना कोतवाली क्षेत्र का निगरानी गुण्डा बदमाश है जो पूर्व में धारा 307 एवं नारकोटिक के 26 प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।
 इस व्यवसाय के नेटवर्क से जुडे अन्य आरोपियांे की भी पतासाजी कर शीघ्र की जायेगी गिरफ्तारी।
 आरोपियों के कब्जे से लगभग 05 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा किया गया है जप्त।
 जप्त गांजा की कीमत है लगभग 75000/- रूपये।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् किया गया मामला दर्ज।
 नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
 अभी कुछ दिनों पूर्व ही थाना गंज, कोतवाली एवं मौदहापारा क्षेत्र में कफ सिरप, गांजा, चरस का जखीरा किया गया था जप्त।

रायपुर। श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज चन्द्रा के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री डी सी पटेल के नेतृत्व में लगातार नशा के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में दिनांक 14.06.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओसीएम चैक हिन्दु हाई स्कूल के पास एक व्यकित गांजा की बिक्री कर रहा है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी की पतासाजी व तस्दीक कर रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली रायपुर द्वारा योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी व तस्दीकी प्रारंभ की गई तथा आरोपी को चिन्हांकित किया गया।

आरोपी अपने पास रखे मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के लिये ग्राहक खोज रहा था टीम द्वारा ओसीएम चैक हिन्दु हाई स्कूल रोड ईदगाह मैदान के बाउण्डरी के पास एक दुबला पतला गोरा रंग आदमी अपने पास काले रंग बैग रखा है जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखा है उक्त व्यक्ति के पास जाने पर पुलिस गाड़ी को देखकर वह अपना बैग छुपाने का प्रयास कियो जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के एयर बैग की तलाशी करने पर बैग के अन्दर पांच अलग अलग पैकेट में खाकी कलर के टेप मे पैक किया हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था।

बरामद गांजा का तौल कराया गया तो 1-1 किलो कुल वजनी 5 किलो गांजा होना पाया गया। उक्त 05 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 75000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक धारा 20 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में निरूद्ध किया गया। नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी
01 मोह. जियाऊल जाऊल हक पिता मोह. हफीज निवासी ओसीएम चैक के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर आरोपियों को पकड़ने एवं चरस बरामद करने मंे निरीक्षक आर के पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली, स.उ.नि. संतोष सिन्हा, प्र.आर. 2509 गोपाल प्रसाद द्विवेदी, आरक्षक 1273 रमाकांत सिंह, 188 राजाराम एक्का, 1661 निहाली साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *