वन मंत्री श्री अकबर द्वारा कवर्धा के 275 फुटकर विक्रेताओं को मदद पहुंचाने 13.75 लाख रूपए का वितरण

 रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश के वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में अपनी स्वेच्छा अनुदान मद से कवर्धा नगर पालिका अंर्तगत अपनी आजीविका चलाने वाले 275 फुटकर व्यापारियों को फिर से व्यापार अथवा काम-धंधा शुरू करने के लिए 13 लाख 75 हजार रूपए का चेक देकर मदद पहुंचाई गई। इसके तहत कोरोना संकट प्रभावित प्रत्येक फुटकर व्यापारियों को पुनः व्यापार शुरू करने के लिए पांच-पांच हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। सभी फुटकर व्यापारियों ने आर्थिक संकट के दौर में पांच-पांच हजार रूपए सीधे मदद करने के लिए छत्तीसगढ सरकार और कवर्धा विधायक श्री अकबर के प्रति अभार व्यक्त किया। पूरे प्रदेश में कवर्धा नगर पालिका परिषद् प्रदेश का पहला नगर पालिका है, जहां अपने फुटकर पथ विक्रेताओं को पुनः व्यापार संचालित करने के लिए सीधे तौर पर आर्थिक मदद पहुंचाई गई है।
          वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने उद्वबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब, किसानों, युवाओं की सरकार है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट के इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित प्रदेश के किसानों से लेकर अंतिम व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा है कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्मविश्वास तभी आता है जब उनके पास खेती-बाड़ी और व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हो। नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में मंत्री श्री अकबर द्वारा पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए पांच-पांच हजार रूपये का सहयोग राशि प्रदान किया है, जो उनके व्यवसाय के लिए संजीवनी साबित होगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों को चेक वितरण करते हुए कहा कि सहायता राशि का सदुउपयोग करते हुए पुनः व्यवसाय प्रारंभ कर स्वालंबी बने तथा परिवार का सही ढंग से भरण-पोषण करें। इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री भीखम कोसले, श्री प्रमोद लुनिया, श्रीमती अरूधंति चंद्रवंशी, श्रीमती सुशीला धुर्वे, श्री चुनवा खान, पार्षद श्रीमती अनिता साहू, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र धुर्वे, श्रीमती सुष्मा सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *