रायपुर, 3 फ़रवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन, खनिकर्म और जनसम्पर्क विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 से सम्बंधित प्रस्तावों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, छत्तीसगढ़ विद्युत् वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा, विमानन विभाग के संचालक श्री टामन सिंह सोनवानी तथा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।