दिल्ली : चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा

नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के सभी बड़े नेता और स्टार प्रचारक दिल्ली की राजनीती में सक्रिय हो गए है. पिछले दिनों हुए चुनावो में भाजपा में देश भर से अच्छे परिणाम नहीं मिले थे जिसके बाद पार्टी दिल्ली में कोई चांस नहीं लेना चाह रही है. इसी कड़ी में कल प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया जिसमे बिहार और पूर्वांचली वोटरों की भरमार थी. दिल्ली में मोदी ने खेला बिहारी कार्ड पूछा भेदभाव क्यों ?

प्रधानमंत्री दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा की कल मैं बिहार के मुख्यमंत्री श्रीमान नीतीश कुमार को सुन रहा था। वह कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने से ही मना कर दिया गया है। बिहार के लोगों के लिए पूर्वांचल के लोगों के लिए कैसा पूर्वाग्रह है जो इस तरह के फैसले करवाता है। मोदी ने कहा यह सब देख कर दुःख होता है.

भारत की राजधानी दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहाँ बिहार और पूर्वांचल से आए लोगो की भरमार है. दिली के चुनावो में ये लोग एक बड़ा रोल प्ले करते है. इन्ही लोगो के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारियों की तारीफ में कसीदे कसते हुए कहा की ये वो लोग है जो पूरी दुनिया में सभी क्षेत्रो में हर प्रफेशन में सर्वोत्तम है. लेकिन उनके साथ ऐसा भेदभाव होना ठीक बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *