क्राइम : अज्जू सिंधी के विरूद्ध एन.एस.ए. एवं 52 अन्य के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक धाराओ में कार्यवाही

 अज्जू सिंधी थाना तेलीबांधा का है गुण्डा बदमाश।
 अज्जू सिंधी के विरूद्ध रायपुर जिले के अलग – अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, अपहरण, मारपीट, आम्र्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के 30 से अधिक मामले है दर्ज।
 अज्जू सिंधी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के लगभग 13 मामले है दर्ज।
 अज्जू सिंधी के विरूद्ध महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी है कई मामले दर्ज।
 पूर्व में अज्जू सिंधी के विरूद्ध की जा चुकी है जिला बदर की भी कार्यवाही।
 रायपुर के किसी गुण्डा बदमाश के विरूद्ध पहली बार किया गया है एन.एस.ए.(राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत् कार्यवाही।
 उक्त के अलावा रायपुर के अलग – अलग थानों में 52 माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध की गई है प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही।
 साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्ज़न से अधिक सक्रिय नए बदमाशो को लाया गया है गुंडा सूची में और खोली गई है उनकी फ़ाइल।
 रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

रायपुर । रायपुर  पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है जिसके तहत लगातार गुंडे एवं बदमाशों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है, जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी तारतम्य में थाना तेलीबांधा का गुण्डा बदमाश अज्जू सिंधी उर्फ अजय मोटवाी पिता किशनचंद मोटवानी उम्र 32 साल निवासी रविवग्राम तेलीबांधा रायपुर जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में लगभग 30 से अधिक अपराध एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के 13 मामले दर्ज है के विरूद्ध एन.एस.ए. (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत् कार्यवाही की गई है, एवं पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा अज्जू सिंधी उर्फ अजय मोटवानी को 03 माह तक जेल निरूद्ध रखने के आदेश पारित किया गया साथ ही रायपुर के अलग – अलग थानों में 52 माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही भी की गई है।साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्ज़न से अधिक सक्रिय नए बदमाशो को लाया गया है गुंडा सूची में और उनकी फ़ाइल खोली गई है रायपुर पुलिस का यह अभियान गुंडे बदमाशो और माफियाओ के विरुद्ध लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *