रायपुर: भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिपांशु काबरा को आईजी बिलासपुर और रातनलाल दांगी को आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं आईजी बिलासपुर प्रदीप गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। गृह विभाग ने आज यह तबादला आदेश जारी किया है। बता दे कि इसके पहले दिपांशु काबरा रायपुर के आईजी थे, वहीं रतनलाल डांगी राजनांदगांव के आईजी का दायित्व संभाल रहे थे।