कबीरधाम जिले में नलकूप खनन के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक स्वीकृत

 रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत कबीरधाम जिले के 75 गांव में नलकूप खनन कार्य के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत बोडला विकासखण्ड के 25 गांव, पथरिया विकासखण्ड के 23 गांव, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के 12 गांव और कवर्धा विकासखण्ड के 25 गांव में नलकूप खनन कार्य के लिए एक करोड़ 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 
      विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत केशमर्दा, दलदली, बांकी, भोंदा, उसरवाही, चिल्फी, तितरी, झलमला, मुंडादादर मड़मड़ा, शितलपानी, सिवनीखुर्द, रघुपारा, बांटीपथरा, पीपरखूंटा, मुड़ियापारा, दरई, शंभुपीपर,  मुंडवाही, साल्हेवारा, धनवाही, लाटा, बंदौरा, प्रभुटोला और साजाटोला पंडरिया विकासखंड के सेंदूरखार, बाहपानी, छीरपानी, अमनिया, भूरभूसपानी, माराबडबरा, महिडबरा, बसुलालोट, माहका, कुम्ही, पेंड्रीखुर्द, पुतकीखुर्द, रापा नानापुरी, भरेवापुरान, कोडापुरी, नवागांव-ह, तोरला नवापारा, महली, लालपुर, मलकछरा, हथमुड़ी और नेउर गाँव में, सहसपुर लोहारा विकासखंड के गोछिया, दानीघटोली, गोरखपुरकला, रामपुर, पटपर  डोंगरिया, सिधारी, बिरेंद्रनगर, हथलेवा, कल्याणपुर, खजरीकला और बानो गांव में तथा कवर्धा विकासखंड के दशरंगपुर, मानपुर, लखनपुरकला, मदनपुर, इंदौरी, मानिकचौरी, बंदौरा, मक्के, आंछी, बिरनपुर  खैरझिटी, बहरमुड़ा, खड़सरा, बानो और सेमो गांव में 150 मिलीमीटर व्यास एवं 120 मीटर गहराई के एक्स्ट्रा डीप नलकूप खनन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *