व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं में 23 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा

रायपुर, लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश के कतिपय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली समस्त प्रवेश परीक्षाओं पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, पीएटी, प्रीडीएलएड, प्रीबीएबीएड/बीएससीएड, प्रीबीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए थे। इन प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभ्यर्थियों को 23 जून से 30 जून तक दी जा रही है। 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने सुविधा भी दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर डालकर अपने पूर्व में भरे हुए आवेदन पत्र को देख सकेंगे और उसमें सुधार कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार मान्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *