क्राइम : गांजा तस्करी करते 06 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से कुल 1000 किलोग्राम गांजा किया गया बरामद।
 डुमरतराई से माना रोड के पास गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
 मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।
 सभी आरोपी है मूलतः उड़ीसा के निवासी।
 जप्त गांजा की कीमत है 1,30,65000/- (एक करोड तीस लाख पैसठ हजार)
 प्रकरण में प्रयुक्त 01 ट्रक एवं 01 स्वीफ्ट डिजायर एवं 05 नग मोाबाईल भी किया गया बरामद।
 गांजा की तस्करी की जा रही थी मलकानगिरी उड़ीसा से रायपुर की ओर।
 06 आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया है मामला पंजीबद्ध।

विवरण – दिनांक 25.06.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि जगदलपुर की ओर से अभनपुर होते हुयें ट्रक क्रं0 सीजी 04 डीएफ 6177 में अवैध मादक द्रव्य गांजा भरा है एवं एक स्वीफ्ट डिजयार सफेद रंग की कार उसके आगे पीछे सुरक्षा हेतु चल रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर थाना प्रभारी माना को गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना माना की विशेष टीम का गठन किया गया। थाना माना की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाकर नाकाबंदी किया गया ।

डुमरतराई माना मोड के पास ट्रक एवं कार को पकडा गया ट्रक से करीब 1000 किग्रा अवैध मादक द्रव्य गांजा मिला जिसे ट्रक एवं कार में बैठे (01) आरोपी विजय कवासी पिता सोनिया कवासी उम्र 27 साल सा0 करसता गुडा कमवाडा मलकानगिरी उडिसा के साथ (02) सोनधरसीरा पिता चैतु सीरा उम्र 40 वर्ष सा0 असना थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 200 किग्रा, (03) सूरज दास पिता सुबोध दास उम्र 30 वर्ष सा0 एमपी 26 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उडिसा से 150 किगा, एवं कार स्वीफ्ट डिजायर ओडी 10 एच 0714 के चालक (04) नजीम खान पिता अजीम खान उम्र 24 वर्ष सा0 कोटपाट थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 250 किग्रा एवं स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं0 ओडी 10 एफ 0710 के साथ मिले (05) सरोरा प्रसाद स्वयं पिता निरंजन स्वयं उम्र 29 वर्ष सा0 सुसा आंडी थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 150 किग्रा, (06) अब्दुल गफ्फार पिता दीप मोहम्मद खान उम्र 22 वर्ष सा0 बोरीगुमा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडिसा मिले से 250 किग्रा सभी कुल कीमती 1,30,65000/- (एक करोड तीस लाख पैसठ हजार) जप्त किया गया। आरोपी को धारा 91 जाफौ का नोटिश देने पर कोई दस्तावेज नही पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं0 66/20 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजा को अवैध बिक्री पर ले जाना परिवहन करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में महत्वपूर्ण योगदानः- ब्ैच् लाल चंद मोहले, जप दुर्गेश रावटे ंेप प्रमोद सिन्हा, ंेप राधे लाल साहू, आर. पवन त्रिपाठी, सुनील चंदेल, गुलसन साहू, भूपेन्द्र बघेल, विजय रात्रे, प्रमेश, सुनील बाघमार, प्रभात, कुलेश्वर नागरची, उत्तम, पौराणिक, जितेंद्र सलामे, रवि बंजारे एवं सुरेश देशमुख

गिरफ्तार आरोपी
(01) आरोपी विजय कवासी पिता सोनिया कवासी उम्र 27 साल सा0 करसता गुडा कमवाडा मलकानगिरी उडिसा ।
(02) सोनधरसीरा पिता चैतु सीरा उम्र 40 वर्ष सा0 असना थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा।
(03) सूरज दास पिता सुबोध दास उम्र 30 वर्ष सा0 एमपी 26 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उडिसा ।
(04) नजीम खान पिता अजीम खान उम्र 24 वर्ष सा0 कोटपाट थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा (05) सरोरा प्रसाद स्वयं पिता निरंजन स्वयं उम्र 29 वर्ष सा0 सुसा आंडी थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा
(06) अब्दुल गफ्फार पिता दीप मोहम्मद खान उम्र 22 वर्ष सा0 बोरीगुमा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडिसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *