रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के क्षेत्र में निगम के अनुबंधित सफाई ठेकेदार राजू कष्यप द्वारा ठेका पद्धति से जारी सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड हेतु निर्धारित 30 सफाई कामगारों के बजाये एक सप्ताह में तीन चार दिन केवल 12 ठेका सफाई कामगार सुन्दरनगर वार्ड हेतु भेजे। 18 सफाई कामगार अनुपस्थित रहे।
यह स्थिति देखकर एवं इससे सफाई कार्य वार्ड में लगातार प्रभावित होते देखकर संबंधित सुन्दरनगर वार्ड पार्षद श्री मृत्यंुजय दुबे ने सघन भ्रमण के दौरान 18 सफाई कामगार कम सप्ताह में तीन चार दिन देखकर इसे लेकर गहन नाराजगी व्यक्त की एवं जोन 5 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी को नियमानुसार तत्काल सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना करने के निर्देष दिये।
जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर ने जोन स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल सुन्दरनगर के अनुबंधित ठेकेदार राजू कष्यप को नोटिस जारी कर निर्धारित से कम संख्या में ठेका सफाई कामगार उपलब्ध करवाने पर 15 हजार रू. का जुर्माना लगाया एवं अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिये व्यवस्था सुधारने की चेतावनी जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी ।