क्राइम : दर्जन सुने मकानों में चोरी करने वाले वाॅकीटाॅकी (वायरलेस सेट) चोर गिरोह का खुलासा, मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार

न्यू राजेन्द्र नगर, पुरानी बस्ती एवं मुजगहन थाना क्षेत्र के आधा
 थाना न्यू राजेन्द्र नगर, मुजगहन एवं पुरानी बस्ती के विभिन्न कालोनियों के सूने मकानों में विगत एक माह से दे रहे थे नकबजनी की घटना को अंजाम।
 सूने मकानों एवं दुकान/शटर के ताले को कटर से काटकर दे रहे थे चोरी/नकबजनी के घटनाओं को अंजाम।
 चोरी करते समय आरोपियों के द्वारा एक दूसरे से संपर्क करने किया जाता वाॅकीटाॅकी का उपयोग।
 वाॅकीटाॅकी का उपयोग कर चोरी करने वाला अपने तरह का है ये नया गैंग।
 चोरी के दौरान दो लोग वाॅकीटाॅकी लेकर घर के बाहर करते थे निगरानी एवं दो लोग घर के अंदर करते थे चोरी, बाहर किसी के आने जाने की आहट होने पर वाॅकीटाॅकी से देेते थे सूचना।
 आरोपियों के पास से 02 वाॅकीटाॅकी किया गया है जप्त।
 आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, 01 नग एलईडी टीव्ही, 02 नग लेपटाॅप, आलाजरब, अन्य घरेलू उपयोग की इलेक्ट्रानिक सामाग्री किया गया है जप्त।
 आरोपियेां के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा एवं 01 नग बुलेट मोटर सायकल किया गया है जप्त।
 आरोपियों से जप्त किये गये मशरूका की कीमत है लगभग 7,00,000/-
 बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से दिये थे नकबजनी की घटना को अंजाम।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर, पुरानी बस्ती एवं मुजगहन में धारा 457, 380 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
 आरोपियों के द्वारा घर वालों के संदेह के दायरे से बचने के लिये ले रखा था रायपुर शहर में किराये का मकान ।
 आरोपियों से जिले में घटित अन्य चोरी के मामलों के संबंध में भी की जा रही है विस्तृत पूछताछ।

विवरण – 01. प्रार्थी तुकेश मेहर निवासी हिमालयन हाईट्स निवासी राजेन्द्र नगर ने बताया कि दिनांक 04-06-2020 को कंटेमेंट जोन होने से वह अपने मकान में ताला बंद कर करीबन 11.30 बजे सुबह अपने दोस्त चन्द्रशेखर मेहर के फ्लैट अवंति विहार चला गया था दिनांक 18-06-2020 को कंटेनमेंट जोन समाप्त होने से करीबन 02 बजे दोपहर अपने मकान पर आया तो देखा कि मकान का दरवाजे का कुण्डी टुटा हुआ था घर में लगा ताला गायब था दूसरा ताला लगा हुआ था अंदर जाकर देखा तो पलंग के दोनो साईड के बाक्स में रखे करीबन 25000रू नगदी एवं कान का सोने का बाला करीबन 03 ग्राम व दो टाईटन की घडी कीमती करीबन 15000 कुल 40000 रू को कोई अज्ञात चोर फ्लैट का ताला तोड कर ले गया है। जिस पर थाना न्यू राजेन्द्र मंे अपराध क्र. 170/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

विवरणः-02. – प्रार्थी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि वह न्यू राजेन्द्र नगर स्थित हिमालयन हाईट्स में निवास करता हूूॅ। प्रार्थी कोरोना बीमारी के वजह से अपने परिवार सहित 03 अप्रैल 2020 को अपने निजी निवास स्थान भिलाई सोमनी चला गया था दिनांक 17-06-2020 को वह अपने घर हिमालयन हाईटस एमआईजी 506 आया तो घर सही सलामत था घर में झाडू पोंछा साफ सफाई कर शाम करीब 04 बजे घर पे ताला लगाकर अपने निजी निवास सोमनी भिलाई परिवार के पास चला गया था दिनांक 24-06-2020 को प्रातः 09ः00 बजे उसके पडोसी प्रिया मैडम ने प्रार्थी को फोन करके बताया कि उसके घर का मेन गेट का ताला टुटा हुआ है सूचना के पश्चात प्रार्थी अपने घर जाकर बेडरूम में देखा तो बेड रूम में रखी लोहे की आलमारी खुली हुई थी आलमारी के अंदर का लाँकर टुटा हुआ था लाँकर में रखे चांदी का तीन नग चुडी वजनी करीबन 15 ग्राम, सोने की एक नग अंगूठी वजनी करीबन 3 ग्राम , सोने की फूल्ली वजनी करीब 3 ग्राम एवं एक टाईटन घडी गायब मिली आलमारी मे रखे गुल्लक मे रखे पैसे गायब थे । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेन्द्र मंे अपराध क्र. 170/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

विवरणः-03. प्रार्थी हरप्रीत सिंह परमार निवासी हिमालयन हाईट्स न्यू राजेन्द्र नगर ने बताया कि दिनांक 24-06-2020 को रात्रि 08.30 बजे अपने घर में ताला लगाकर महावीर नगर अपने भाई के घर चला गया था। सुबह करीबन 10.30 बजे फ्लैट नंबर 57 एमआईजी 3 हिमालयन हाईटस के रहने वाली अपर्णा सील ने प्रार्थी को फोन कर बतायी कि आपके फ्लैट की ताला टुटा है तथा सूचना सुनकर प्रार्थी अपने घर पहुंचा तो देखा कि बाहर का ताला टुटा हुआ है अंदर आलमारी में रखे कान के टापस, झुमका, एक घडी बैली कंपनी की एवं नगदी रकम 8000 रू व टी वी सो केश पर रखे एच पी कंपनी का लेपटाप और आईफोन कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त घटना पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर अपराध क्र. 176/20 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवरणः-04. प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार साहू निवासी निवासी हिमालयन हाईट्स न्यू राजेन्द्र नगर जो फायवेट सेंटर मैनेजर सेमस्कील एजुकेशन सीआईटी कैम्पस अभनपुर में काम करता है ने बताया कि वह दिनांक 22-06-2020 को सुबह 08.00 बजे अपने माता पिता के पास अभनपुर गया था जिसके पास दिनांक 25-06-2020 को दोपहर 02 बजे पड़ोस में रहने वाले शाहिद अली बेग ने फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टुटा हुआ है जिस पर प्रार्थी घर पहुचकर देखा जिसपर उसके घर का ताला तोड कर कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर प्रेवश कर घर के आलमारी के पर्स में रखे चांदी के पायल, बिछिया, अंगूठी, सिक्के व सोने का सिक्का व मंगल सूत्र के मोती दाना, इन्डक्सन चूल्हा, गिटार एवं लाल रंग की पर्स को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेनद्र नगर में अपराध क्र. 177/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवरणः-05. प्रार्थिया आरती साहू निवासी छिर्रापारा भाठागांव रायपुर ने बताया कि मुस्कान ज्वेलर्स के नाम से साहू काम्प्लेक्स भाठागांव में ज्वेलर्स दुकान का संचालन करती है जो दिनांक 20.06.2020 के लगभग 08.00 बजे रात्रि दुकान बंद कर घर गयी । दिनांक 22.06.2020 के सुबह 09.00 बजे लालू सोनकर ने उसे फोन कर बताया कि आपके ज्वेलर्स दुकान के शटर का ताला लगाने वाला पट्टी टुटा हुआ है तब वह अपने ज्वेलर्स दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर लगाने की पट्टी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के नियत से काट दिया है। ज बवह अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर देखा तो कोई समान चोरी नहीं हुआ था। अज्ञात चोर के द्वारा दुकान में चोरी करने के नियत से शटर का ताला एवं पट्टी काट दिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्र. 174/2020 धारा 457 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवरणः-06. प्रार्थी सर्वग्य शुक्ल ने बताया कि वह रिंग रोड न0 01 पी0एस0 सिटी चंगोराभाठा रायपुर का रहने वाला है कन्ट्रक्शन का काम करता हू उसका आफिस शाप न0 103 न्यू स्वागत विहार थाना मुजगहन मंे है आफिस मे टेबल, कुर्सी,फ्रीज एवं लेपटाप रखा रहता है कि दिनांक 21.06.2020 के सुबह 08.00 बजे अपने आफिस आया था काम करके शाम 05.00 बजे अपने घर चला गया आफिस को प्रार्थी के साथ काम करने वाले चन्द्रप्रकाश साहू शाम 06.00 बजे बंद कर अपने घर चला गया था दूसरे दिन सुबह 08.00 बजे जब वह आफिस आया तो आफिस के शटर का कुंडी कटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो आफिस मे रखा सैमसंग कंपनी का फ्रीज एवं पुराना खराब लेपटाप जो एचपी कंपनी का था जिसे कोई अज्ञात चोर आफिस के अंदर प्रवेश कर शटर का कुंडी काट कर चोरी कर ले गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 106/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रायपुर जिले में हो रहे लगातार चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज चंद्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अभिषेक माहेश्वरी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर उक्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं कार्य योजना तैयार कर सायबर सेल एवं थानों से पृथक – पृथक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रार्थीगण तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। नकबजनी व चोरी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध मंे भी जानकारियां एकत्र की जाकर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के अवलोकन से आरोपियेां के आने जाने वाले रास्तों का पता चला जिस पर टीम ने उस स्थान के आसपास के इलाकों में रहने वाले पुराने नकबजन एवं अपने मुखबिरों से संपर्क स्थापित किया। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि शाहिल कौशालय जो हिमालयन हाईट्स में ही निवास करता है तथा रायपुर शहर में अपने दोस्तों के साथ मिलकर किराये का घर लिया हुआ है जिसका हुलिया फूटेज से प्राप्त फोटो से मैच कर रहा था। टीम द्वारा शाहिल कौशालय को पकड़ेर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बार – बार अपना बयान बदल रहा था एवं किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका और अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर रायपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों (राजेन्द्र नगर, पुरानी बस्ती, मुजगहन) में चोरी करना स्वीकार किया गया। । टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सोने चांदी के जेवरात, 02 नग लेपटाॅप, एलईडी टीव्ही, इलेक्ट्रानिक सामान, घरेलु सामाग्री, वाॅकीटाॅकी एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा एवं 01 नग बुलेट मोटर सायकल जुमला कीमती 7,00,000/- रूपये बरामद किया गया है।आरोपियोें को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शाहिल कौशालय पिता विमल किशोर कौशालय उम्र 18 साल निवासी एच.आई.जी. 107 ब्लाॅक
    नं. 04 हिमालयन हाईट तेलीबंाधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर
  2. सचिन टण्डन पिता राजकुमार टण्डन उम्र 18 साल निवासी कृष्णपुरी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के
    पास देवपुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर
  3. शुभम सेन पिता राजेन्द्र सेन उम्र 19 साल निवासी गली नं. 08 महात्मा गांधी नगर पेट्रोल पंप के
    पास अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
  4. रोहित मुखर्जी पिता राजेश मुखर्जी उम्र 21 साल निवासी ढेबर सिटी भांठागांव थाना पुरानी बस्ती
    जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *