निगम जोन 4 ने फुण्डहर चैक में हो रहे निर्माण को रूकवाकर सामानो की जप्ती की
रायपुर – आज नगर निगम जोन 4 नगर निवेष विभाग ने राजधानी के व्हीआईपी रोड फुण्डहर चैक में जोन 4 नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति नियम विपरीत तरीके से किये जा रहे निर्माण पर स्थल निरीक्षण के दौरान तत्काल रोक लगायी एवं निर्माण हेतु प्रयुक्त सामानों की जप्ती की कार्यवाही करते हुए संबंधित निर्माणकर्ता को जोन 4 नगर निवेष विभाग द्वारा नोटिस कार्यवाही हेतु जारी की गई। उक्त अभियान जनषिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने किये गये स्थल निरीक्षण के दौरान जनषिकायते सही मिलने पर जोन 4 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा के निर्देष पर जोन 4 नगर निवेष विभाग के माध्यम से चलाया गया।