23 फरवरी को “FIT INDIA RAN-ON-THON” का मोरहाबादी में होगा आयोजन

रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 23 फरवरी 2020 को सुबह 5:30 बजे से मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने से “FIT INDIA RAN-ON-THON” Run to inspire कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये खेल खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। हर उम्र के लोगों में खेल की भावना को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें उन्होंने बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी स्थित खेलकूद एवं युवावर्ग निदेशालय में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं।

“FIT INDIA RAN-O-THON” में कुल 5 श्रेणियों में होगी प्रतिस्पर्धा

श्री अनिल कुमार ने बताया कि “FIT INDIA RAN-O-THON” Run to inspire कार्यक्रम में कुल 5 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। 21 कि.मी. वर्ग में केवल गैर भारतीय महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये दिये जायेंगे। 21 कि. मी. वर्ग में भारतीय महिला एवं पुरुष भाग ले सकते है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 51 हजार रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 31 हजार रूपये एवं पंचम पुरस्कार 21 हजार रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 55 वर्ष के ऊपर के भारतीय महिला एवं पुरुष के लिये 10 कि.मी. श्रेणी में भाग ले सकते है जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये दिये जायेंगे। 14 वर्ष के नीचे भारतीय बालक एवं बालिका के 10 कि.मी. के श्रेणी में भाग ले सकते है जिसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 5 सौ रूपये, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 3 हजार रूपये एवं पंचम पुरस्कार 2 हजार रूपये दिये जायेंगे। इनके अलाव एक अन्य 10 कि. मी. के श्रेणी में भारतीय महिला एवं पुरुष भाग ले सकते है जिसमें प्रथम पुरस्कार 75 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रूपये एवं पंचम पुरस्कार 5 हजार रूपये दिये जायेंगे।

www.ranchimarathon.com पर लॉगइन कर होगा रजिस्ट्रेशन

इन सभी श्रेणियों में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 9885000685 पर कॉल कर के अथवा www.ranchimarathon.com पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रु है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2020 है। इन सभी श्रेणियों के अलावे एक 5 कि. मी. के अन्य श्रेणी में भी लोग भाग ले सकते है जिसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस श्रेणी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है इस श्रेणी का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूक करना है।

रेस में “रेस टैगिंग” एवं “आरएफडी चिप” का होगा इस्तेमाल
मनप्रीत सिंह ने बताया कि यह “FIT INDIA RAN-O-THON” का पाँचवां संस्करण है इसके पहले प्रथम संस्करण में 5795, द्वितीय संस्करण में 6657, तृतीय संस्करण में 7221 एवं चौथे संस्करण में 8254 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें भारत के बाहर से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि इस पतिस्पर्धा में 21 कि. मी. के दौड़ का आरंभ मोरहाबादी से होकर लौ कॉलेज से होकर वापस मोरहाबादी में समापन होगा वहीं 10 कि.मी. दौड़ का आरंभ मोरहाबादी से होकर चांदनी चौक से होकर वापस मोरहाबादी में समापन होगा वहीं 5 कि.मी. दौड़ का आरंभ मोरहाबादी से होकर प्रेमसन्स मोटर से होकर वापस मोरहाबादी में समापन होगा। उन्होंने बताया कि दौड़ में भग ले रहे प्रतिभागियों के लिये एमबूलेंस, चिकितसकिय सहायक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इस रेस में “रेस टैगिंग” एवं “आरएफडी चिप” का इस्तेमाल किया जायेगा।

इस अवसर पर झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री मधुकान्त पाठक, श्री राहुल अग्रवाल, श्री उमा जायसवाल, श्री अभिषेक तनेज एवं श्री गगण गिरधर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *