भारी मात्रा में नशीली दवाईयों के साथ युवक गिरफ्तार

720 नग स्पास ट्रासकैन प्लस दवा जप्त

बलौदाबाजार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

अर्जुनी – जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 422/2020 धारा 21 ग एनडीपीएस एक्ट के आरोपी ज्वाला चतुर्वेदी पिता इंदरमन चतुर्वेदी उम्र 31 वर्ष निवासी पीतल कारखाना के पीछे बलौदाबाजार को रिमाण्ड में लेकर जेल भेजा गया ।
मामला इस प्रकार है कि दिनाक 6.जुलाई को मुखबीर की सूचना पर पीतल कारखाना के पीछे ज्वाला चतुर्वेदी के घर पर रेड कार्यवाही किया जिसमे ज्वाला चतुर्वेदी के मकान की तलाशी लेने पर एक कमरा के मकान के अंदर कूलर के पीछे छिपाकर एक भूरे रंग के कार्टून में रखे पांच डिब्बे प्रतिबंधित स्पास ट्रासकैन प्लस दवा बरामद किया गया। पैकेट को खोल कर देखने पर डिब्बे मे 18 स्ट्रीप प्रतिबंधित मादक कैप्सूल स्पास ट्रासकैन प्लस दवा कुल 720 नग को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी ज्वाला चतुर्वेदी पिता इंदरमन उम्र 31 वर्ष पीतल कारखाना के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी मिलिन्द पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अरसद खान, आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी, विवेकानंद सिंह, रूपेश साहू, शंकर सिंह, दीपक साहू का विशेष योगदन रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *