पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज 12 जुलाई को शाम 5 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर शाम 7 बजे बिलासपुर जिले के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार 13 जुलाई को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला विश्राम गृह पहुंचेंगे और वे वहां दोपहर 2 बजे से 2.45 बजे तक विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 2.45 बजे से 3 बजे तक जिले के संरपंचों को नल जल योजना संधारण का चेक वितरण कर 3.30 बजे विश्राम गृह गौरेला से प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम जोगीसार पहुचेंगे। वे वहाँ पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो कर शाम 5 बजे ग्राम जोगीसार से रवाना होकर शाम 05.10 बजे ग्राम बेलपत के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार शाम 6 बजे वहाँ से  रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *