रायपुर, 16 मार्च 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। यह आर्थिक सहायता जिला कलेक्टरों के माध्यम से पीड़ितों को स्वीकृत की जाती है। बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के ग्राम बहेरघट निवासी रीना निषाद की सर्प काटने से मृत्यु होने पर, तहसील बेरला के ग्राम सण्डी निवासी दुलेश्वरी की सर्प के काटने से, तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी आदर्श वर्मा की तालाब में डूबने से, ग्राम भिंभौरी निवासी शिवकुमार की तालाब में डूबने से, तथा तहसील नवागढ़ के ग्राम हाथाडांडू निवासी चितरेखा पाल की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह से महासमुंद जिले के विकासखंड के ग्राम बोईरगांव निवासी श्रीमती तीजबाई विश्वकर्मा की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनकी पुत्री श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं श्रीमती अग्नि उर्फ किरन विश्वकर्मा को संयुक्त रूप से चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।