रायपुर, 7 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 फरवरी को नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड स्थित ग्राम बासिंग और जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के दौरे पर जाएंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.15 बजे नारायणपुर के ग्राम बासिंग पहुचेंगे और वहां ‘अबूझमाड़ मैराथन 2020’ के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां ‘पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल’ का शुभारम्भ करेंगे। श्री बघेल अपरान्ह 3.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।