नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित


कुष्ट हॉस्पिटल परिसर में किया वृक्षारोपण

रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां लालपुर केे कुष्ट हास्पिटल में स्थित कोविड अस्पताल के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। वे इस दौरान वहां वृक्षारोपण भी किया। कोरोना वारियर्स के सम्मान का यह कार्यक्रम राजश्री सद्भावना समिति द्वारा आयोजित की गई थी। डॉ. डहरिया ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के इस महामारी मे कोरोना वारियर्स अपने जीवन का परवाह किए बिना निरंतर सेवाएं प्रदान कर उल्ल्ेाखनीय कार्य कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, नगरीय निकाय तथा अन्य अति आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले विभागों सहित समाज सेवी संस्थाएं भी कोरोना महामारी की दुःखद घड़ी में तत्परता के साथ मानव जीवन की रक्षा में लगे हुए हैं। यहा समाज के लिए प्रशंसनीय कार्य है। डॉ. डहरिया ने कहा कि हम सबकों शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए सर्तकता और सावधानी के साथ कोरोना को हराना है। उन्होंने सबको मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। राजश्री सदभावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती सकुन डहरिया ने मंत्री डॉ. डहरिया को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की। इस अवसर पर श्री रेखराम पात्रे उपस्थित थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कुमुदनी तिवारी, डॉ. कृष्णमूर्ती कांबले, डॉ. मीरा बघेल, डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, डॉ. एस.के. सुन्दरानी, डॉ. अपर्णा पाण्डेय, डॉ. प्रशांत साहू, डॉ. ओमकेश्वरी सहित स्टॉफ नर्स, वार्ड व्याय तथा अन्य कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *