नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में मतदान आज है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किए गये है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बालो को तैनात किया गया है, साथ ही दिल्ली पुलिस भी हर चौक चौराहों पर मुस्तैद दिख रही है.
दिल्ली की 70 सीटो के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमे कुल 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. बीते दिनों दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए इसके बा शाहीन बाग में चर्चा में रहा इस सब को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के अलावा होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बलों के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.
अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके. शराब, पैसे को लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है. शुक्रवार तक के चुनाव प्रचार में करीब 96 हजार 798 लीटर शराब और 774.1 ड्रग्स जब्त किया जा चुका है. इस बीच राजधानी में 6, 7, 8 और 9 फरवरी को ड्राई डे घोषित होने के कारण शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं.