नगर निगम जोन भी हर वर्ग का फीडबैक लेने उठाया कदम
रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी रायपुर में सुविधाओं एवं सेवाओं के संबंध में आम नागरिकों का फीडबैक लेने स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाएं लगातार आगे आ रही है। शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओं व संगठनों के अलावा शैक्षणिक परिसर तक इस सर्वेक्षण को पहुंचाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सभी विश्वविद्यालय के कुल सचिवों व शासकीय विभागों को भी पत्र प्रेषित किया है। इस संबंध में नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों को भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं।
स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि रायपुर में स्थित विश्वविद्यालय और उनके अधीनस्थ कॉलेज परिसर में पदस्थ उनके स्टाफ सहित युवाओं को इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में फीडबैक देने हेतु प्रेरित किया जाए। इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में अपना फीडबैक देने हेतु Eol2019.org/citizenfeedback लिंक पर जाकर कोई भी नागरिक अपना फीडबैक दे सकता है। इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, शहर में लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि में सर्वेक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु लगे चित्र में प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर इस लिंक पर सीधे जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं।