नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है जिसके चलते लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। सरकार ने इसे रोकने के लिए कड़े आदेश भी जारी किए हैं, जिनमें लॉकडाउन सहित सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अनिवार्यता शामिल है. बावजूद इसके कोरोना के प्रसार पर नकेल नहीं कस पा रही है।
कोरोना वायरस ने आज गृह मंत्री अमित शाह को भी अपनी चपेट में ले लिया है। शाह ने प्रारंभिक लक्षणों के बाद अपनी जांच कराई थी जिसमें उनके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इस संबंध में शाह ने आज ट्वीट कर जानकारी दी।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।