आज नेशनल रजिस्टर फ़ॉर अनएम्प्लॉयमेंट की जरूरत है।बीवी श्रीनिवास

रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने रायपुर में मीडिया से कहा की यूथ कांग्रेस ने लगातार केंद्र सरकार की पोल खोली है। हमारे कार्यकर्ताओ ने परीक्ष के लिए भी छात्रों से बात की थी। इन सब के लिए सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद।युवा कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की हमारे नेता राहुल गांधी ने ठीक ही कहा था की कुछ दिनों के बाद लोग इनको बाहर नही निकलने देंगे। उन्होंने कहा की मोदी जी ग्रहण देखने के लिए जर्मनी से चश्मा मंगाया, पर देश में जो नवजवानों पर ग्रहण पड़ा है देश संकट में है इसे देखने के लिए इनको कौन से चश्मा चाहिए ये बताए तो हम ला कर देंगे।मोदी जी के पास आज देश की समस्याओं के लिए टाइम नही है। लेकिन बेकार की चीजो के लिए बहुत समय है। जब कोई आवाज़ उठता है तो ये छात्रों को देश द्रोही बताकर गोलियां चलवाते है और जेल भेज देते है।मोदी जी आज देश की जो असली समस्या है बेरोजगारी उसपर कोई चर्चा नही करता। आज नेशनल रजिस्टर फ़ॉर अनएम्प्लॉयमेंट की जरूरत है।इस मौके पर अल्लवरु ने कहा की आज सरकार असल मुद्दे जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार आदि विषयो पर बात नही करती और देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा की देश आज नॉकरी की बात करना चाहती है तो ये नॉटंकी करती है। मोदी जी ने कहा था की 50 दिन दीजिये अगर विकास न हुआ तो मुझे फांसी पर लटका दीजिएगा। मनमोहन सरकार के जीएसटी को आपने गब्बर सिंह टैक्स बना दिया। हम जानना चाहते है की आपने कितनी नॉकरिया दी।उन्होंने कहा की आपके सांसद देश भक्तो को गलत बोलते है उन्हें आप कुछ नही कहते। आप प्रज्ञा को संसद में बैठते है और वो महात्मा गांधी को अपशब्द कहते है आप ने उन्हें कुछ नही कहा। ये मौटंकी नही तो क्या है।मोदी जी को देश के असली मुद्दों पर बात करने के लिए हम एनआरयू की बात कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *