स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ संपन्न, पेनल्टी शूटआउट में हजरत निजामुद्दीन भोपाल ने एमपी पुलिस भोपाल को 4-2 से हराया

शहडोल ,धनपुरी – स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का गत दिवस फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ यह टूर्नामेंट 28 दिसंबर 2019 से बाबूलाल ग्राउंड धनपुरी में शुरू हुआ था राज्य की बेहतरीन 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि प्रशासनिक समिति अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी मुबारक मास्टर रहे विशिष्ट अतिथि  श्री अभिषेक श्रीवास्तव ,वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अतिकुर्रह्मन[बाबा ]श्रमिक संगठन इंटर के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा नगर पालिका परिषद धनपुरी प्रशासनिक समिति उपाध्यक्ष दादा संतोष सिंह सेंगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी नगर पंचायत बुढार के अध्यक्ष कैलाश विश्नानी इंजीनियर अजय द्विवेदी जिला फुटबॉल संघ के सचिव जयदीप पाल शंभू पांडे मोहम्मद इसहाक सुखनंदन कचेर राजेंद्र दुबे दिनेश पाल सुरेश पाल असलम मामा  भरत तिवारी मंचासीन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रशासनिक समिति सदस्य नगर पालिका परिषद धनपुरी हनुमान खंडेलवाल  ने कीआयोजन समिति ने किया अतिथियों का सम्मान- आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच लगाकर व फूलो की माला पहना  कर सम्मान किया,  इस अवसर पर प्रशासनिक समिति अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने कहा कि स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित यह राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट वर्षों तक लोगों की स्वर्णिम यादों में अंकित रहेगा नगर के युवाओ के लिए सिद्ध बाबा मंदिर डोगरिया  में विशाल खेल मैदान बनाया जा रहा है ,जिससे यहाँ के प्रतिभावान खिलाडी खेल सके ,नगरपालिका अधिकारी श्री रविकारण त्रिपाठी ने कहा ये गर्व की बात है और व्यक्तिगत तौर पर मुझे जो प्रसन्नता हो रही वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता ये नगर आपका है और निश्चय ही जब बाहर से खिलाडी हमारे नगर आते है तो यहाँ की साफ़ सफाई ,यहाँ के विकास कार्यो की चर्चा  अपने यहाँ करते है ,उस वक़्त नगर का नाम गौरवान्वित होता है ,कुछ कमिय है जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जायेगा ,श्री त्रिपाठी ने कहा की बाबूलाल मैदान चुकी वन भूमि में आता है ,हम प्रशासन का ध्यान इस ओर उत्कृष्ट करवाने की पूरी कोशिश करूँगा  जिसमे आप सब का सहयोग भी चाहिए ताकि शासन प्रशासन के सामने खेल  मैदान के लिए भूमि आवंटित हो सके ,श्री त्रिपाठी ने आगे बतया की नगर को ओडीएफ घोषित किया गया है  इसमे यहाँ के जिम्मेदार नागरिको का भी मै आभार व्यक्त करता हु ,नगर साफ़ सुथरा रहे ,गंदगी और बीमारियों से बचने के लिए  घरो से निकलने वाले कचरों को निर्धारित समय पर नगर पालिका की गाड़िया उठाने आती है आप सभी कचरा गाडियों में ही डाले ताकि नगर आप का स्वच्छता वाला रहे ,श्री त्रिपाठी ने कहा मुझ से जब भी जो भी संभव हो आप मिलकर चर्चा करे मेरा पूरा प्रयास रहेगा की नगर की समस्याओ का निराकरण शीघ्र से सीघ्र करवा सकू ,आयोजन समिति को साधुवाद और ढेर सारी शुभकामनाए टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं खेल भावना के साथ में रोमांचक खेल खेल कर अपनी प्रतिभा साबित की वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा की ऐसे बड़े आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है आयोजन समिति के सदस्यों ने जितने कम समय में इस राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को आयोजित कराया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी इंटक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बेहद शानदार रहा नगर वासियों को प्रदेश की शानदार टीमों का जानदार खेल देखने को मिला जिसके लिए आयोजन समिति की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी नगर पालिका परिषद धनपुरी प्रशासनिक समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह सेंगर ने कहा कि स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित जय फुटबॉल टूर्नामेंट बेहद सफल एवं लोकप्रिय रहा मैं आयोजन समिति को दिल से धन्यवाद एवं शुभकामना देता हूं कि ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित करते रहे

इस फुटबॉल टूर्नामेंट की खासियते और भी थी जिसमे बच्चे बूढ़े जवान तो शामिल हुए ही साथ ही महिलाओ और बालिकाओ का भी सहयोग अविस्मर्णीय रहेगा ,स्पोर्ट्स टीचर श्रीमती  शमीम शेख ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरूस्कार राशी प्रदान करती रही जिससे खिलाडी पुरे तन्मयता के साथ खेल कर पुरस्कार राशी प्राप्त करते रहे है ,आयोजन समिति ने ,बेस्ट पांच  दर्शको के लिए भी पुरुस्कार रखा जिसकी  विशेषता भी रही बेस्ट पांच दर्शको में कु .मोना सिंह ,नेहा शेख ,भारत सिंह ,राजन ,समसाद भाई  को मिला भोपाल एवं एमपी पुलिस भोपाल के बीच हुआ फाइनल मुकाबला- स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित यह राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 28 दिसंबर 2019 से प्रारंभ हुआ था टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की शानदार 16 टीमों ने भाग लिया था मध्य प्रदेश के बालाघाट खंडवा हरदा छिंदवाड़ा कटनी शहडोल भोपाल सतना एवं चरचा कालरी क्षेत्र से अपना शानदार खेल दिखाने यह टीमें धनपुरी आई थी पूरा टूर्नामेंट बेहद रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला एमपी पुलिस भोपाल एवं हजरत निजामुद्दीन भोपाल के बीच खेला गया दोनों ही टीमें शुरुआत से ही एक दूसरे के ऊपर हावी होने की जी जान से कोशिश कर रही थी लगभग लगभग दोनों ही टीमों को खेल के पहले हाफ में गोल करने के बराबर मौके मिले लेकिन दोनों ही टीमों की रक्षा पंक्ति ने गोल के मौकों को नाकाम कर दिया और पहला हाफ गोल रहित रहा दूसरे हाफ में खेल शुरू होते ही हजरत निजामुद्दीन भोपाल की टीम ने एमपी पुलिस भोपाल की टीम के ऊपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन अभेद किले की तरह मजबूत रक्षा पंक्ति वाली एमपी पुलिस भोपाल की टीम ने हर हमले को नाकाम कर दिया दूसरा हाफ भी गोल रहित रहा
पेनल्टी शूटआउट ने तय की हजरत निजामुद्दीन की जीत- पूरा मैच गोल रहित होने के कारण मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से निकल कर आया पेनल्टी शूटआउट में हजरत निजामुद्दीन भोपाल की टीम ने एमपी पुलिस भोपाल को चार के मुकाबले दो गोल से हराया
हजरत निजामुद्दीन भोपाल बनी विजेता- स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रदेश की 16 टीमों ने अपने शानदार खेल से इस टूर्नामेंट को जीतने का सपना देखा था लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से धनपुरी नगर के खेल प्रेमियों का दिल जीतने वाली हजरत निजामुद्दीन भोपाल की टीम ने खिताब को जीतने में सफलता प्राप्त की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर उपाध्यक्ष संतोष सिंह सेंगर वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा इंटक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी एवं टूर्नामेंट की इनामी राशि 25 हजार रुपए प्रदान की आयोजन समिति के द्वारा उपविजेता एमपी पुलिस भोपाल की टीम को उपविजेता की चमचमाती ट्राफी एवं इनामी राशि 15 हजार प्रदान की
, इनका रहा विशेष योगदान– स्वर्गीय बाबू सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू के नेतृत्व में रावेंद्र तिवारी ताज खान रमजान इकबाल बाबा शाहिद अफरीदी,पापा सिद्दीकी ,फैजान सरताज अयान, मोहम्मद शकील ,कार्यक्रम के मार्गदर्शक असलम मामा गौरी भाईजान रहीस का सराहनीय योगदान रहा आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान उपाध्यक्ष धीरज सिंह सचिव मोहम्मद मुख्तार एवं संरक्षक सदस्य सतीश कचेर विक्की नामदेव एवं बृजेंद्र कोल ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।वही इस पुरे टूर्नामेंट में दर्शको को अपनी कमेंट्री से मत्र्गुग्ध करने के लिए श्री सुनील वर्मा  व उनका साथ देने के लिए जय कुमार कचेर का योगदान रहा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *