रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी का शैक्षणिक भ्रमण कर लुत्फ उठाया एवं अनेक जानकारियाँ प्राप्त कीं। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पंचमढ़ी मध्य भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है। विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि हिन्दी विभाग द्वारा बी.ए. ऑनर्स हिन्दी पत्रकारिता एवं पर्यटन का पाठ्यक्रम पिछले कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है़। पाठ्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य व देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके एवं विद्यार्थी परियोजना कार्य पूर्ण सकें। इसी क्रम में बी.ए. तथा एम.ए. हिन्दी
के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी का भ्रमण किया। यहाँ के प्रसिद्ध स्थलों जटाशंकर, बी.फाल (जमुना प्रपात), प्रियदर्शनी प्वाइंट, अप्सरा विहार, पाण्डव गुफा, महादेव गुफा, सतपुड़ा की प्रमुख चोटियों सहित अनेक महत्वपूर्ण स्थलों में पर्यटन से संबंधित सुविधाओं, संभावनाओं का अध्ययन कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में डिम्पल शेलकर, प्रियांशी एक्का, अपूर्वा चंद्राकर, मीनल ंिमंज, खुशबू इरघट, एश्वर्या, नेहा तिर्की, अलीशा नागदोने, आसिफ खान, नरेंद्र कुमार, त्रिवेंद्र राजपूत, युवराज, भावेश, मृत्युंजय निधि, हेमनारायण, एजाज, लाभांशु, योगेश कुमार, मयंक मिश्रा, नितिन तिवारी, नवीन नागदोने, डॉ. कमलेश गोगिया, डॉ. सुनीता तिवारी शामिल थे। विद्यार्थियों के सफल शैक्षणिक भ्रमण पर मैट्स विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएँ दी हैं। विभागाध्यक्ष, हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक भ्रमण के लिए समय-समय पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है।