बीजेपी को दिल्ली जीत का भरोसा, कहा- एग्जिट पोल गलत साबित होंगे

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजो ने भाजपा को हैरान कर दिया है. एग्जिट पोल के नतीजो को भाजपा ने नकारते हुए सभी सीटो पर विजय होने की बात कही है. दिल्ली भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख नीलकांत बख्शी ने ट्वीट कर एग्जिट पोल के नतीजो पर सवाल उठाते हुए कहा की ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे 39% वोट के आधार पर थे जबकि दिल्ली में 62.59% वोट दे गए है. इससे साफ़ पता चलता है की एग्जिट पोल में 38% वोट शामिल ही नहीं किए गए है.

https://twitter.com/neelkantbakshi/status/1226569978591076352

एग्जिट पोल ने इस नतीजो पर सवालिया निशान लगते हुए भाजपा ने 48 सीटो पर विजय श्री मिलने की बात कही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुनील यादव जो की एग्जिट पोल के नतीजो में हारते दिख रहे है ने ऐलान किया है पार्टी की जीत हर हाल में होगी. सुनील यादव ने एक ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन ने मुझपर भरोसा किया इसके लिए उनका आभार. केजरीवाल अपना चुनाव हारेंगे और नई दिल्ली में बीजेपी की जीत निश्चित है. अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा. जीवनभर केवल संगठन का ही काम करुंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *