पेंडरा-मरवाही: गोरेला-पेंडरा-मरवाही नए जिले के सर्वप्रथम पुलिस कप्तान के तौर पर सूरज सिंह परिहार ने आज कार्यभार ग्रहण किया। सूरज सिंह परिहार 2015 बैच के आई॰पी॰एस॰ अधिकारी हैं और इससे पहले धुर नक्सल प्रभावित ज़िला दंतेवाड़ा में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एक साल तक सफल सेवा दे चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि सिंह उससे पहले रायपुर में सिटी एस॰पी॰ सिविल लाइन भी रह चुके हैं। 16 जनवरी को ओ॰एस॰डी॰(पुलिस) का आदेश होने से आज तक वह नए जिले की पुलिस व्यवस्था स्थापित करने का कार्य बख़ूबी देख रहे थे और अभी तक लगभग 20 दिनों में ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कंट्रोल रूम और पुलिस लाइन की रूपरेखा तय कर कार्य में उल्लेखनीय प्रगति भी हासिल कर चुके हैं।
इस अवसर पर बिलासपुर रेंज के आई॰जी॰ दीपांशु काबरा , बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग , बिलासपुर एस॰पी॰ प्रशांत अग्रवाल और बिलासपुर ज़िला पंचायत के सी॰ई॰ओ॰ रितेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।