पुलिस अधीक्षक महासमुंद तथा एस डी ओ पी पिथौरा के निर्देशन में लगातार अवैध धान पर नज़र रखी जा रही थी इसी क्रम में
पिथौरा ,बीते रात्रि करीब 3:00 बजे थाना प्रभारी सांकरा द्वारा रात्रि गस्त के दौरान ग्राम बलदीडीह के पास एक ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जीडी 6423 को रोककर उसमें सवार चालक भोज कुमार चौधरी पिता अक्षय कुमार उम्र 21 वर्ष एवं साथ में बैठे शत्रुघ्न चौधरी पिता आसाराम उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जम्हर ,पिथौरा से ट्रैक्टर में रखें धान के संबंध में पूछने पर बताया कि वह 87 कट्टा धान को ग्राम जम्हर से सराईपाली बेचने ले जा रहे हैं ,दोनों को धारा 91 सीआरपीसी नोटिस देकर उक्त धान के परिवहन या बिक्री हेतु धान खरीदी केंद्र का दस्तावेज या मंडी सौदा पत्रक अथवा अन्य दस्तावेज मांगा गया जिन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया पंचनामा तैयार कर मंडी के उप निरीक्षक संतराम निषाद को अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रैक्टर मय 87 कट्टा धान सौंपा गया।वही , मुखबिर की सूचना से ग्राम रीखादादर के रंजन पिता लेकरू प्रधान ,49 वर्ष द्वारा अपने पट्टे में ग्राम पड़कीपाली के राधेश्याम नायक का 290 कट्टा धान परसवानी धान खरीदी केंद्र में बेचने लाया है।उक्त सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी सांकरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी द्वारा परसवानी धान खरीदी केंद्र जाकर किया गया जिसमें रंजन प्रधान द्वारा अपने पट्टे में दूसरे व्यक्ति राधेश्याम नायक का धान बेचना लाने की पुष्टि होने पर मंडी उपनिरीक्षक संतराम निषाद को कार्यवाही हेतु सौंपा गया जिस पर मंडी कर्मचारी द्वारा कार्यवाही कर परसवानी धान खरीदी केंद्र के फड़ प्रभारी कमल पटेल को सुरक्षार्थ सौंपा गया।इस प्रकार आज थाना सांकरा द्वारा कुल 2 प्रकरणों में 377 कट्टा धान पर कार्यवाही कर मंडी को सौंपा गया।