हॉस्पिटल में बिस्तरों की अद्यतन जानकारी देने के लिए एप्प भी तैयार करे
रायपुर. 2 सितंबर 2020. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने रायपुर और दुर्ग जिले में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रायपुर जिले में लगभग दस हजार और दुर्ग , बिलासपुर और रायगढ़ जिले में दो हजार बिस्तर बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक एप्प भी बनाने के निर्देश दिये है । इस एप्प में हॉस्पिटल में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी हो । इससे कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल का चुनाव करने में अद्यतन जानकारी मिल सकेगी ।