नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज श्रद्धेय स्वामी श्री नारायण गुरु जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, “एक समाज सुधारक, आध्यात्मिक नेता और समानता तथा भाईचारे के मजबूत समर्थक के रूप में उन्होंने केरल में भेदभाव और अन्याय के विरूद्ध सामाजिक सुधार की नींव स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की”।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा, “श्रद्धेय स्वामी श्री नारायण गुरु जी के पददलितों के सशक्तिकरण और शिक्षा के बारे में किए गए अथक प्रयास और योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। “उनके दर्शन, शिक्षा और विचार पूरे देश में लाखों लोगों के जीवन को लगातार समृद्ध बनाते रहेंगे”।