कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के 100 सीटर बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण हुआ

ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए

रायपुर-छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई का संघटक महाविद्यालय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के 100 सीटर बालक छात्रावास का ऑनलाईन लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय श्री टी.एस.सिंहदेव जी, मंत्री छ.ग. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा षिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,वाणिज्यिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य-नागरिक आपूर्ति, संस्कृति, योजना आर्थिक व सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने की। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे मंत्री अमरजीत भगत ने संस्था को हर तरह से मदद देने की बात कही।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी। उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के छात्रावास के लोकार्पण के लिये यह सर्वोत्तम अवसर है, क्योंकि आज शिक्षक दिवस है। उन्होंने इस छात्रावास भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, ‘कोरोना संकट ने हमारी गति ज़रूर मंद कर दी है, लेकिन विकास की गति नहीं रुकेगी। इसके लिये व्यवस्था होती रहेगी। नवीन छात्रावास भवन के निर्माण से दूरस्थ ग्राम से अंबिकापुर इंजीनियरिंग हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार योजनाओं व विकास कार्यों को ज़मीनी स्तर पर मूर्त रूप दे रही है। अभिनव योजनाओं के ज़रिये गरीब किसान, आदिवासियों के लिये आय के स्रोत का सृजन कर रही है। इसलिये देशव्यापी मंदी और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट के बावजूद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अप्रभावित है। देशव्यापी मंदी में सबसे अच्छी बात यह है कि कृषि क्षेत्र में विकास दर सकारात्मक है, इसमें छत्तीसगढ़ का भी महत्वपूर्ण योगदान है। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान का मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल प्रदान किया, केंद्र सरकार द्वारा उत्पन्न किये गये तमाम अवरोधों के बावजूद हमने अपना वादा पूरा किया। जीएसटी कलेक्शन में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा, गत वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। देशव्यापी मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने देश की अर्थव्यवस्था को काफी हद तक सहारा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार सदैव प्रदेशवासियों के हित और विकास के लिये प्रतिबद्ध है।’
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के इस 100 सीटर बालक छात्रावास की कुल लागत रू. 232.61 लाख तथा कुल क्षेत्रफल 2258 वर्ग मीटर है। रोड की लागत 86.13 लाख है। इसमे चार ब्लॉक प्रस्तावित है जिसकी कुल लागत 21 करोड़ है। संस्था में पांच स्नातक सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं माईनिंग संचालित है। इसके अलावा चार स्नातकोत्तर पाठयक्रम सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजी में संचालित हैं। संस्था में विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं।
इस ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सह अध्यक्ष तथा डॉ. प्रीतमराम विधायक लुंड्रा, छत्तीसगढ़ वन औषधि व पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्यवयन समीक्षा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, अध्यक्ष जिला पंचायत, सरगुजा मधु सिंह, अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राकेश गुप्ता, सभापति जिला पंचायत सरगुजा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं छत्तीसगढ़ विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *