नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में केदारनाथ में बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देना शामिल है, जिससे वहां अधिक तीर्थयात्रियों के साथ-साथ पर्यटक भी जा सकें।
प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों के अनुकूल और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने केदारनाथ और उसके आसपास के क्षेत्रों के आगे विकास के लिए चल रहे प्रयासों में नवीनतम तकनीक का उपयोग करने का भी आह्वान किया।