वन समितियों के सम्मेलन में पहुंचे वनमंत्री मो. अकबर

लघु वनोपज बनेंगे आजीविका के साधन,

लमेरू हाथी परियोजना जल्द ही अस्तित्व में आयेंगे

पात्र हितग्राहियों को मिलेगा वन अधिकार पत्र


गरियाबंद राजिम माघी पुन्नी मेला में आयोजित होने वाले सम्मेलनों के क्रम में आज वन समितियों के सदस्यों का विषाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में वन, आवास, पर्यावरण एवं विधि विधायी मंत्री मो. अकबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वनमंत्री श्री अकबर ने सभी वन समितियों के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र अवष्य दिया जायेगा।,लेकिन वन कांटकर वन अधिकार पत्र की मांग करने वालों पर कार्यवाही भी की जायेगी।उन्होंने कहा कि गरियाबंद में 50 प्रतिषत वन क्षेत्र है। यह राज्य औसत वन क्षेत्र से अधिक है। वन मंत्री ने कहा कि हाथियों से होने वाले जनधन की हानि को रोकने के लिए राज्य स्तर पर लमेरू हाथी परियोजना जल्दी अस्तित्व में आयेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंत्री मंडल से स्वीकृति प्राप्त हो गया है। श्री अकबर ने कहा कि राज्य की प्राथमिकता मानव एवं वन्य प्राणीयों की सुरक्षा करना है, इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा अनुषंसित 452 वर्ग किमी क्षेत्र से 4 गुणा अधिक 1955 वर्ग किमी क्षेत्र में यह परियोजना विकसित किया जायेगा। श्री अकबर ने सम्मेलन में कहा कि पहले केवल 8 लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता था, परंतु नई सरकार गठन के पश्चात अब 22 लघु वनोपजों को शासन समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये लघु वनोपज वनवासियों के आजीवका के साधन बनेंगे। साथ ही श्री अकबर ने यह भी बताया कि वन औषधियों के विक्रय के लिए टेªडिषनल मेडिकल बोर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।इसके पूर्व जिला लघु वनोपज के अध्यक्ष श्री भागीरथी मांझी ने कहा कि जिले में 70 प्राथमिक लघु वनोपज समितियां है। जिसमें 66 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक है। उन्होंने संग्राहकों के लिए सामूहिक बीमा हेतु आग्रह किया। सम्मेलन को कमिष्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, मुख्य वनसंरक्षक एसएस डी बड़गैय्या, एवं वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह, धमतरी डीएफओ अमिताभ वाजपेयी, बैषाखु राम साहू, विकास तिवारी, मनीष दुबे, ठाकुरराम साहू एवं जिले भर से आए वन समितियों के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर वनधन समिति केषोडार द्वारा वन औषधी की नई पैकेजिंग का शुभारंभ किया गया। साथ ही छात्रवृत्ति, शाखकर्तन पारिश्रमिक एवं उत्कृष्ठ समिति और वन प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री ने भगवान राजीव लोचन का दर्शन किया। उन्होंने राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *