रायपुर, 13 फरवरी 2020/ खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की माता श्रीमती नेकिन बाई नायक को उनके ग्राम कोसमी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री भगत ने उनके परिजनों से भेंटकर शोक-संवेदना व्यक्त किया। श्रीमती नेकिन बाई नायक का 10 फरवरी की रात्रि में निधन हो गया था। जिनका आज बालोद जिले के विकासखंड डौण्डी लोहारा के ग्राम कोसमी में शोक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्रीमती नेकीन बाई नायक को मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रूचिर गर्ग, श्री विनोद वर्मा और जनसम्पर्क आयुक्त श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने भी ग्राम कोसमी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।