समयबद्ध कार्ययोजना के जरिए जरूरत मंद तक पहंचे हर आश्रय स्थल
रायपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय आश्रय स्थल निगरानी समिति की बैठक सेवा निवृत्त मुख्य सचिव व समिति अध्यक्ष श्री सुयोग्य कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने सीएसआर फंड से आश्रय स्थलों के संचालन हेतु विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चौबे सहित रायपुर नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, भिलाई, दुर्ग, धमतरी के आयुक्त व खैरागढ़, रतनपुर, जामुल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल हुए।
रायपुर स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में आयोजित इस पंचम बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री मिश्र ने आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु समय बद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ त्वरित गति से आम नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा है कि इस योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी नगरीय निकाय सतत निगरानी रखें। बैठक में सूडा के सीईओ श्री चौबे ने आश्रय स्थलों की प्रगति व पूर्णता के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 23 आश्रय स्थल संचालित हैं एवं 15 नए आश्रय स्थल का कार्य अंतिम चरण में है। बैठक में शामिल समिति के सदस्य, सामजिक कार्यकर्ता श्री गौतम बंदोपाध्याय ने सुझाव दिया कि आश्रय स्थल चयन व संचालन में इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि अधिकांश जरूरत मंदों तक इसकी पहुंच रहे। बैठक में शामिल अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे।