पटना : लालू के लाल तेजस्वी यादव अब युवाओ को साधने में लग गए है. तेजस्वी युवाओ के बीच फैले बेरोजगारी के बादल को हटाने के लिए अब पूरे बिहार का दौरा करेंगे. तेजस्वी हाईटेक बस से कहेंगे बेरोजगारी हटाओ. इस अभियान के लिए बकायदा एक हाईटेक बस बनाई गई है. जिसमे यात्रा के दौरान कोई तकलीफ न हो इसका खास ध्यान रखा गया है. बस में बड़े बड़े अक्षरों से बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है.
लालू के लाल तेजस्वी ने इस यात्रा की घोषणा कर के साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनावो के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है. तेजस्वी की यह यात्रा 23 फरवरी से संभावित है. लेकिन इस यात्रा के पहले ही इसमें ग्रहण लग गया है. तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने गरीबो का नेता कहे जाने वाले लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र पर तंज कसते हुए कहा है की करोडो की लगत से बने बस से बेरोजगारी हटाएंगे तेजस्वी यादव.
बरहाल लालू प्रसाद की बीमारी के कारण गैरहाजरी से पार्टी का लोगो के बीच जनधार भी कम हुआ है और आने वाले दिनों में होने वाले चुनावो को देखते हुए पार्टी की कमान संभाले तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के रथ को हांकने में लगे है.