रायपुर पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमे हमने 40 वीर सैनिको को खोया था आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया था शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाको में यह आयोजन किया गया था,यह श्रधांजलि सभा बुनकर सोसायटी,राजातालाब,भगत सिंह चौक टिकरापारा,विजय चौक चंगोराभांटा कटोरा तालाब गार्डन सहित अन्य स्थानों में किया गया, इस मौके पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने शहीद हुए सभी वीर सैनिको को नमन किया और कहा की हम उन बहादुर जवानो की वीरता को सलाम करते है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदानी दी, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष सुनीता शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर कामरान अंसारी देवकुमार साहू पार्षद मनीराम साहू बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास भोजकुमारी यदु आशा चौहान विक्रांत शिर्के शुयश शर्मा अनिल सेन मल्लिका प्रजापति भीम यादव विजय ठाकुर भारत ठाकुर मुन्ना मिश्रा प्रणव ठाकुर सुजीत चौहान सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।