नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में श्रीमती विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे। श्रीमती विजया राजे सिंधिया को जनता के बीच ग्वालियर की राजमाता के रूप में जाना जाता है। यह सिक्का विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोहों के उपलक्ष्य में जारी किया जा रहा है। जन्म शताब्दी उत्सव के क्रम में इस विशेष स्मृति सिक्के की परिकल्पना वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। यह सिक्का कल उनके जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया जाएगा। वर्चुअल माध्यम पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।