मोहन मंडावी ने जो कहा वो भाजपा की सोच-कांग्रेस

भाजपा सांसद मोहन मंडावी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

दुर्भाग्यजनक है भाजपा सांसद मोहन मंडावी हाथरस के विषय में दिये गये झूठे कथनों के लिये मीडिया का सहारा ले रही है

भाजपा पीड़िता और पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी नही जता सकती तो कम से कम जख्मो को खरोंचे भी मत

रायपुर/12 अक्टूबर 2020। भाजपा सांसद मोहन मंडावी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद मोहन मंडावी ने हाथरस की घटना को लेकर जो भी कुछ कहा है वो भाजपा की सोच को सामने रखा है। मोहन मंडावी के बयान से स्पष्ट हो गया है भाजपा के नेता चाहे श्री नरेंद्र मोदी जी हो, अमित शाह जी हो, जेपी नड्डा जी हो ये सब उन्हीं क्षेत्रों की विषयों पर बोलेंगे जहां इनको वोट मिला है। दुर्भाग्य की बात है भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने अपने झूठे कथनों के लिए मीडिया का सहारा लिया और कहा कि मीडिया ने हाथरस की घटना को बनावटी बताया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और भाजपा के सांसद पीड़िता और पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी नहीं जता सकते तो कम से कम उनके जख्मों को खरोचना बंद करे। दुष्कर्मियों के खिलाफ बोलने में भाजपा और भाजपा के नेता क्यो डरते हैं? भाजपा के सांसद दुष्कर्मियों से मेल मुलाकात करते हैं। देश ने देखा है किस प्रकार उन्नाव और कठुआ में हुई रेप के घटना के बाद भाजपा से जुड़े लोग झंडा लेकर सड़कों पर दुष्कर्मियों को बचाने उतरे थे। भाजपा के रेपिस्ट विधायक कुलदीप सेंगर और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रेपिस्ट चिन्मयानंद को बचाने के लिए पूरी भाजपा और उनकी सरकार लगी रही। हाथरस की घटना में भी जिस प्रकार से योगी की सरकार ने पीड़िता को न्याय दिलाने कार्यवाही करने के बजाय अपराधियों को बचाने के लिए पीड़िता के मृत शरीर को आधी रात को पेट्रोल छिड़ककर जलाया इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक स्थिति कुछ भी नहीं हो सकता।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा श्री राम जी का नाम लेकर राजनीति करती है लेकिन सीता स्वरूप माता, बहनों, बेटियों की रक्षा के लिए इनके पास सोच की कमी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भाजपा सांसद मोहन मंडावी पर तत्काल कार्यवाही करें और हाथरस के पीड़ित परिवार से माफी मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *