प्रदेश के 12वी कक्षा उर्त्तीण युवाओं के लिए होटल प्रबंधन में डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त करने का सुनहरा अवसरआवेदन करने की अंतिम तिथि अब 19 अक्टूबर तक

रायपुर, 15 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ के ऐसे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषयों में तीन वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके हैं वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतन शैक्षणिक योग्यता विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं अन्य विषय में 12वीं कक्षा उर्त्तीण होना चाहिए।संस्था के प्राचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन अब 19 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं। पहले आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर था। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सीधे बीएससी, हॉस्पिटेलीटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा पद फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा पद हाउस कीपिंग ऑपरेशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलाजी, नोएडा से मान्यता, संबद्धता प्राप्त है।    डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स के लिए विस्तृत विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी तथा ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा वेबसाइट www.ihmraipur.com  के student corner  पर उपलब्ध है। साथ ही विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.ihmraipur.com    एवं  www.chhattisgarhtourism  पर एवं होटल जोहार छत्तीसगढ़, मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने, तेलीबांधा, रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित इंस्टीट्यूट के सीटी कार्यालय से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-4014166 मोबाइन नंबर 88717-92093,93009-12780 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *