बीजिंग : महामारी का रूप लिए कोरोना वायरस ने चीन में अब तक ली 1600 लोगो की जान. इतना ही नहीं इस वायरस से अभी लगभग 68000 से अधिक लोगो के संक्रमित होने की आशंका है. चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में 1,843 नए मामले हैं, जहां से दिसम्बर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। नए मामलों के साथ ही हुबेई में इसके कुल 56,249 मामलों की पुष्टि हो गई है।
घातक कोरोना वायरस के संबंध में मीडिया खबरों के अनुसार जानकारों और शोधकर्ताओ ने पहले ही आगाह किया था लेकिन उनकी चेतावनी को नज़रंदाज़ कर दिया गया जिससे यह स्तिथि निर्मित हुई है.
इधर इस वायरस ने अपना प्रसार भी शुरू कर दिया है चीन से आने जाने वाले लोगो से द्वारा अब इस वायरस ने पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस से संक्रमित होने की सिंगापुर में 72, थाईलैंड में 34, दक्षिण कोरिया में 29, मलेशिया में 22, ताइवान में 18, वियतनाम में 16, जर्मनी में 16, अमेरिका में 15 मामलों की पुष्टि हुई है.