जनप्रतिनिधि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में बने सहभागी – वन मंत्री मोहम्मद अकबर

 बोड़ला और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए वनमंत्री


रायपुर, 18 फरवरी 2020वन तथा परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला और सहसपुर लोहारा में आयोजित प्रथम सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष श्रीमती अनिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल और सहसपुर लोहारा के जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई वर्मा, उपाध्यक्ष श्री मंजू बांगली एवं निर्वाचित जनपद सदस्यों को पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत पद एवं कार्यो का सत्य निष्ठा के साथ जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत छह अलग-अलग ग्राम पंचायतों के समुचित विकास के लिए लगभग तीन करोड़ 26 लाख रूपए की राशि के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया।
वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला और सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने आप सभी को विश्वास के साथ जवाबदारी दी है, उनके विश्वास पर खरे उतरना है। समूचा क्षेत्र को सर्वांगीण विकास की ओर आगे ले जाना है। साथ ही सरकार के विकास कार्यो को जन-जन तक ले जाकर लोगों को लाभान्वित करना है। वनमंत्री श्री अकबर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत छह अलग-अलग ग्राम पंचायतों के समुचित विकास के लिए लगभग तीन करोड़ 26 लाख के विभिन्न लोकार्पण एवं नवीन कार्यो भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू तथा श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री बद्री वर्मा, श्री अजमतुल्ला खां, श्री कलीम खान, श्री मन्नू चंद्रवंशी, सहित क्षेत्र की जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *