रायपुर, 9 जनवरी 2020खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों की रूकने की व्यवस्था के तहत रायपुर शहर के 32 भवनों का चयन किया गया है। सम्पूर्ण आवासीय व्यवस्था के लिए संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में की जा रही हे। आवासीय व्यवस्था के लिए छह अन्य अधिकारियों-श्री जी.आर.चन्द्राकर (मो.नं.-9617435854), श्री एस.पी. गोस्वामी (मो.नं. 94242-03077), श्री शिरीष तिवारी (मो.न.-94255-17512), श्री एन.एस.ठाकुर (मो.न.-94255-02296) और श्री एम.एन.वर्मा (मो.न.-9907412001) की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जिले से आने वाले प्रतिभागियों के रूकने की व्यवस्था के तहत रिंगरोड नंबर-1 स्थित मनुआस भवन में सरगुजा के-183, सूरजपुर के 182, कोरिया के 139, बलरामपुर के 70, कांकेर के 77 और बीजापुर के 76 पुरूष प्रतिभागियों को आबंटित किया गया है। इसी प्रकार जीपी गार्डन टाटीबंध में बस्तर के 114, सुकमा के 77 पुरूष प्रतिभागी, मोहन मैरिज पैलेस टाटीबंध में कोण्डागांव के 103 और नारायणपुर के 107 पुरूष प्रतिभागी, पीहर भवन महादेव घाट रायपुरा में जांजगीर-चांपा के 152 पुरूष प्रतिभागी, विप्र भवन क्रमांक-2, कृष्णा टॉकीज के पीछे समता कॉलोनी में कबीरधाम के 234 पुरूष प्रतिभागी, विप्र भवन क्रमांक-1, कृष्णा टॉकीज के पीछे समता कॉलोनी राजनांदगांव के 183 पुरूष प्रतिभागी, सामुदायिक भवन, सांई मंदिर, पूर्व पार्षद निवास के पास लाखेनगर में जशपुर के 124 पुरूष प्रतिभागी, संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला लाखेनगर में रायगढ़ के 234 पुरूष प्रतिभागी, विजेता पैलेस सुंदरनगर में दंतेवाड़ा के 116 पुरूष प्रतिभागी, सोनी भवन सत्तीबाजार में धमतरी के 181 पुरूष प्रतिभागी, गुलाब भवन, सरोना ओवरब्रिज के पास रिंग रोड-1 में बिलासपुर के 142 पुरूष प्रतिभागी, सिंधी पंचायत, संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में मुंगेली के 142 पुरूष प्रतिभागी, समता कॉलोनी अग्रसेन चौक के पास स्थित मंगलम भवन में गरियाबंद के 123 पुरूष प्रतिभागी, अमलेश्वर रोड स्थित तिवारी मैरिज पैलेस में बलौदाबाजार-भाटापारा के 194 पुरूष प्रतिभागी, राममंदिर सोनकरपारा लाखेनगर में महासमुंद के 196 पुरूष प्रतिभागी, सामुदायिक भवन चंगोराभाठा में बालोद के 128 पुरूष प्रतिभागी, सिंधु भवन देवेन्द्रनगर में कोरबा के 183, सामुदायिक भवन टाटीबंध में दुर्ग के 123, सुभाष स्टेडियम मोतीबाग में बेमेतरा के 187, रायपुर जिले के पुरूष प्रतिभागियों को खारून पैलेस रायपुरा में 50, पार्क इन रिंगरोड-1 में 50 और सामुदायिक भवन अश्विनीनगर में 100 के लिए आरक्षित किया गया है। आगामी व्यवस्था के लिए हॉकी स्टेडियम पिच-2 में 200, कोटा स्टेडियम में 150 और छात्रावास भवन में 100 व्यक्तियों के रूकने के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार महिला प्रतिभागियों के रूकने के लिए पार्क पैलेस रिंगरोड नंबर-1 में सरगुजा के 132 और सूरजपुर के 121 महिला प्रतिभागी, पुजारी पार्क टिकरापारा में कोरिया के 81, बलरामपुर के 72 और कांकेर के 53 महिला प्रतिभागी, परम्परा गार्डन व्हीआईपी रोड- धरमपुरा रोड में बीजापुर के 84, कोण्डागांव के 72, बस्तर के 92 महिला प्रतिभागी, महेश्वरी भवन कमलविहार रायपुर में सुकमा के 40, नारायणपुर के 125 और राजनांदगांव के 138 महिला प्रतिभागी, आई.एच.एम. भवन नवा रायपुर छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कबीरधाम के 111, जशपुर के 117, दंतेवाड़ा के 99, गरियाबंद के 97, बलौदाबाजार के 115, महासमुंद के 108, बालोद के 187, कोरबा के 214, दुर्ग के 149 और बेमेतरा के 132 महिला प्रतिभागी, शैलेन्द्र भवन फनफेस्टा मैदान के पास स्थित समतामुकिम भवन में रायगढ़ के 103 महिला प्रतिभागी, सोना वाटिका व्हीआईपी रोड में जांजगीर-चांपा के 41, धमतरी के 89 और बिलासपुर के 45 महिला प्रतिभागी, अमोरा पार्क व्हीआईपी रोड रायपुर में मुंगेली के 70 महिला प्रतिभागी तथा सिल्वर स्क्रीन भवन व्हीआईपी रोड टेमरी (रायपुर पैलेस रायपुर) में रायपुर जिले के 134 महिला प्रतिभागियों के रूकने के लिए आरक्षित रखा गया है।