पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह बाल दिवस पर हुए बच्चों से रूबरू

14 नवंबर बाल दिवस के दिन कोरिया एसपी चंद्र मोहन सिंह बच्चों से रूबरू होने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड बैकुंठपुर पहुंचे जहां उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से मिलकर बच्चों को मिष्ठान व गिफ्ट का वितरण किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष बाल दिवस दिवाली पर्व के अवसर पर होने के कारण बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे भी पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित रहे और उनके सवालों का खूबसूरती से जवाब दे रहे थे।
एसपी श्री सिंह ने बच्चों को बताया कि आप सावधानीपूर्वक दिवाली का त्यौहार मनाए पटाखे फोड़ते समय लापरवाही ना करें साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को कहा दिवाली त्योहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के शहीद जवानों के परिवार जन उपस्थित रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, सीएसपी चिरमिरी प्रितपाल सिंह, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके, रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो, कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे, चिरमिरी टीआई सत्य प्रकाश तिवारी, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए थाना प्रभारी गण व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिले के शहीद जवानों के परिवार जन सहित नन्हे-मुन्ने प्यारे बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *