नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के निधन पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “श्रीमती मृदुला सिन्हा जी को सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। वह एक कुशल लेखिका भी थीं, जिन्होंने साहित्य के साथ-साथ संस्कृति की दुनिया में भी व्यापक योगदान दिया। उनके निधन से बहुत दुखी हूँ। उनके परिवार और स्वजनों के प्रति संवेदना। ओम शांति।