रायपुर – आज के अभियान में नगर निगम जोन 4 की टीम ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बिना मास्क पहने बाजार में घूमते मिले 38 लोगों से 2150 रूपये का जुर्माना निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व में वसूला। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के आदेशानुसार नोवल कोरोना वायरस के प्रसार की कारगर रोकथाम जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से करने रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के बाजारों में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देशानुसार प्रतिदिन नियमित रूप से मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी नियम, लॉकडाउन नियम उल्लंघन करने पर लगातार संबंधित लोगों को समझाइश एवं चेतावनी देकर उन पर जुर्माना जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने किया जा रहा है।
जोन 4 के जोन कमिश्नर ने बताया कि अब तक निगम जोन 4 की टीम पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर विगत 23 मार्च 2020 से लेकर आज तक नियमों को तोड़ने वाले 12439 लोगों से 991888 रू. जुर्माना वसूला है। इसमें मास्क नहीं पहनने पर 10033 लोगों से 572010 रू., थूककर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले 213 लोगों से 20900 रू., सामाजिक दूरी नियम तोड़ने वाले 1811 लोगों पर 352110 रू., लॉकडाउन नियम का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले 234 दुकानदारों पर 37330 रू. एवं लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले 148 दुकानदारों पर 10300 रू. का जुर्माना सम्मिलित है। जोन कमिश्नर ने बताया कि रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार आगे भी निरंतर रायपुर नगर निगम प्रशासन और रायपुर जिला पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा मिलकर कोविड 19 के वायरस संक्रमण की राजधानी रायपुर में कारगर रोकथाम करने सभी 10 जोन की टीमों का जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से उक्त अभियान जारी रहेगा।