डाॅक्टर्स और नर्सेस ने मौके पर ही जीवन सुगमता सूचकांक की लिंक पर जाकर दिया अपना फीडबैक
रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीवन सुगमता सूचकांक-2019 सर्वे की लिंक पर जाकर श्री बालाजी हाॅस्पिटल की टीम ने बुधवार को अपना फीडबैक दिया। हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. देवेंद्र नायक ने अपनी टीम व शहरवासियों से जीवन सुगमता सूचकांक सर्वे की लिंक पर जाकर फीडबैक देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा मोर रायपुर को नंबर-1 स्थान दिलाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में लिंक http://Eol2019.org/citizenfeedback पर जाकर या जारी किए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर 29 फरवरी से पहले अपना फीडबैक देना आवश्यक है। इस मौके पर डाॅ. बिरेंद्र पटेल, श्रीकांत उपाध्याय और डाॅ. शुभम अवस्थी समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सेस की टीम मौजूद रही। साथ ही रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने हाॅस्पिटल के सदस्यों से क्यूआर कोड स्कैन कराकर मौके पर ही फीडबैक दिलाई।