रायपुर – कोरोना मरीजों के लिए मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी दवरा कड़ा पैकेट (हर्बल चाय) का पैकेट कलक्टर को सौपा गया है |मदर टेरेसा कॉलेज के प्रिंसपल के दीपा ने बतया की काढ़ा पीने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर,को कड़ा पैकेट (हर्बल चाय) दिया गया है |
जिससे कोरोना वायरस COVID -19 महामारी मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय में मरीजों के काम आ सके
जिला कलेक्टर डॉ। सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नर्सिंग छात्रों को मजबूत और समर्पित होने की सलाह दी क्योंकि नर्स कोरोना वायरसकोविड -19 की पहली पंक्ति के अवरोधक हैं, सेवा की समान भावना रखते हैं और पढ़ाई में उत्कृष्टता चाहते हैं।
उन्होंने कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए निरंतर समर्थन और महामारी समय के दौरान होम पृथक कोरोना रोगियों की टेली काउंसलिंग के लिए कंट्रोलर रूम में नर्सिंग स्टाफ प्रदान करने के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंसटीटूशन्स (SRGOI) के प्रबंधन को सराहना करते हुए धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ: