मंत्री अमरजीत भगत ने नारदापुर में भागवत गीता पाठ व गोवर्धन पूजा की

रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने आज नारदापुर में भागवत गीता पाठ व गोवर्धन पूजा की। मंत्री अमरजीत भगत दो दिवसीय सरगुजा संभाग के प्रवास पर हैं, इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।आज उन्होंने मैनपाट में एक वेयरहाउस का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। साथ ही इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सरगुजा जिले में अध्ययन व शोध केंद्र के निर्माण के लिये आबंटित की गई जमीन का ब्यौरा दिया।

साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में लोगों से बातचीत की। उन्होंने दलदली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय लोगों के सुझाव लिये और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही वे गुमार्तरा में स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर से प्रदेशव्यापी धान खरीदी आरंभ हो रही है। आज इस हेतु टोकन वितरण आरंभ हो गया है। विगत दो वर्षों में धान की फसल में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिल रहा है।

समर्थन मूल्य बढ़ने व किसान कर्ज माफी के कारण लोग दुबारा कृषि की तरफ मुड़े हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोशिशों के बाद केंद्र सरकार ने भी एफसीआई में अतिरिक्त धान का उपयोग एथेनॉल निर्माण हेतु करने की अनुमति दे दी है। अब छत्तीसगढ़ सरकारी यह कोशिश है कि एथेनॉल निर्माण हेतु केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सीधे धान ले ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *