रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री सुरेश धींगानी के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ फटाका व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। श्री धींगानी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गयी व्यापार हितैषी नीतियों और फैसलों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनी रही, उद्योग-धंधे चालू रहे और लोगों को रोजगार मिला। प्रदेश में दीपावली सहित सभी पारम्परिक त्योहार सुरक्षित रूप से उत्साहपूर्वक मनाये गए। इसका लाभ प्रदेश के सभी थोक एवं फुटकर फटाका व्यापारियों को मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ फटाका व्यापारी संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वश्री विनोद साहू, मो. इरफान, ईश्वरी कुमार नामदेव, केदार प्रसाद अग्रवाल, हीरा वीरानी, राम पंजवानी, फैजान हुसैन, अजय देशमुख और विवेक धींगानी उपस्थित रहे।