मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि से प्रभावित होकरपंचायत प्रतिनिधियों ने वन मंत्री के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

रायपुर। श्री भूपेश बघेल की जनहितैषी मुख्यमंत्री की छवि व वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की सक्रियता से प्रभावित होकर राजनांदगाॅव जिले के खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत बांधाबाजार के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज यहाॅ कांग्रेस प्रवेश किया।
राजनांदगाॅव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर स्थित शासकीय कार्यालय में बांधाबाजार के पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की इच्छा जाहिर की। इन लोगों में बांधाबाजार के सरपंच श्रीमति प्रीति मंडावी व पंचगण मोहिता नेताम, धन्नू राम नेताम, बचन बाई, शांति सलामे, परमेश्वरी नेताम, शालिनी सुखदेवे, प्रभा मानिकपुरी एवं यामेश्वरी चैधरी शामिल थे। इन लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने इनका कांग्रेस का गमछा भेंट कर इन्हें स-सम्मान कांग्रेस प्रवेश करवाया।
कांग्रेस प्रवेश करने के पश्चात् पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री    श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप मंत्रीगण भी अपने पूरी सक्रियता से कार्य में लगे हुए है। इससे हम लोगों ने प्रभावित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का मन बनाया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के सचिव गब्बर भाई, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के सभापति श्री अजय यादव, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उषा मनहरण श्रीवास, ग्राम पंचायत जमुनिया के सरपंच इदरीश खान, किसान कांग्रेस के ठाकुर राम वर्मा, श्री अनिल रजक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *